Home ब्रेकिंग न्यूज़ PAK-चीन से निपटने के लिए भारत ने रूस से की परमाणु पनडुब्बी डील

PAK-चीन से निपटने के लिए भारत ने रूस से की परमाणु पनडुब्बी डील

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच भारत अपनी सैन्य शक्ति बढ़ा रहा है. भारत ने रूस से तीन बिलियन डॉलर में परमाणु ताकत से लैस पनडुब्बियां खरीदने की डील की है. इसके तहत 2025 तक भारत को परमाणु पनडुब्बियां मिलेंगी, जो चक्र III के नाम से जानी जाएगी.

अकुला क्‍लास की तीन पनडुब्बियों को लेकर दोनों देशों के बीच एक अंतर-सरकार समझौता हुआ है. कहा जा रहा है कि आने वाले 10 वर्षों में यह पनडुब्बियां इंडियन नेवी को दी जाएगी.

रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि भारत हिंद महासागर में चीन के प्रभाव को कम करने और पाकिस्तान की ओर से होने वाली आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए नौसेना को ताकतवर बना रहा है.

गौरतलब है कि भारत ने रूस से दो पनडुब्बियों को लीज पर लिया हुआ है. इनमें से पहली पनडुब्बी 1988 में भारत ने तीन वर्ष के लिए लीज पर लिया था. इसे आईएनएस चक्र के नाम से जाना जाता है.

इसके बाद 2012 में भारत ने 10 वर्ष के लिए एक और पनडुब्‍बी ली और इसे भी आईएनएस चक्र II नाम दिया गया. आईएनएस चक्र II की लीज साल 2022 में खत्‍म हो जाएगी. कहा जा रहा है कि भारत इसकी लीज बढ़ाएगा.

वहीं, भारत ने जो हाल ही में डील की है वह आईएनएस चक्र III की डील है. बताया जा रहा है कि यह पनडुब्बी भारत को 2025 तक मिलेगी

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com