Home ब्रेकिंग न्यूज़ दिल्ली के CGO कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, हादसे में CISF के एक अफसर की मौत

दिल्ली के CGO कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, हादसे में CISF के एक अफसर की मौत

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

दिल्ली में एक के बाद एक आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. दिल्ली में पिछले दिनों आग लगने की कई बड़ी घटनाओं के बाद आज बुधवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स के दीनदयाल अंत्योदय भवन में आग लग गई है. यह आग पांचवीं मंजिल पर लगी है. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को वहां लगाया गया है.

दिल्ली में एक के बाद एक आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. दिल्ली में पिछले दिनों आग लगने की कई बड़ी घटनाओं के बाद आज बुधवार सुबह सीजीओ कॉम्प्लेक्स के दीनदयाल अंत्योदय भवन में आग लग गई है. यह आग पांचवीं मंजिल पर लगी है. आग बुझाने के लिए दमकल की करीब 24 गाड़ियों को वहां लगाया गया है.

दीनदयाल अंत्योदय भवन में आज सुबह 8 बजे से आसपास आग लगने के बाद 8.34 पर आग लगने की सूचना दी गई. वहां पर दमकल की कई गाड़ियां लगाई गई हैं, हालांकि वहां पर अभी भी आग लगी हुई है. इस इमारत में भारतीय वायु सेना की एक शाखा, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय और वन मंत्रालय सहित कई केंद्रीय सरकारी कार्यालय स्थित है. पहले इसे पर्यावरण भवन कहा जाता था. फिलहाल आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, वहां पर जगह को ठंडा रखने की कोशिश की जा रही है.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com