93
नयी दिल्ली , नौसेना के विमानवाहक पोत आई एन एस विक्रमादित्य में नौसेना की मारक क्षमता का जायजा लेने के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अब वायु सेना के लड़ाकू बेड़े के प्रमुख विमान सुखोई में उडान भर कर वायु सेना की ताकत का नजारा देखेंगी।
वायु सेना के अनुसार श्रीमती सीतारमण 17 जनवरी यानी बुधवार को जोधपुर वायु सेना स्टेशन से लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई में उडान भरेंगी। रक्षा मंत्री की यह उडान तीनों सेनाओं की सैन्य संचालन तैयारियों और लड़ाकू क्षमता की समीक्षा की योजनाओं का हिस्सा है।