103
राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
अडाणी समूह को केंद्र की मोदी सरकार की ओर से निजीकरण के लिए रखे गए छह में से पांच हवाईअड्डों की देखरेख का ठेका मिला है. अडाणी को अहमदाबाद, तिरुवनंतपुरम, लखनऊ, मेंगलुरू और जयपुर के हवाईअड्डों की देखरेख का ठेका 50 सालों के लिए मिला है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक सीनियर अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी कि इस ठेके के लिए अडाणी समूह ने सबसे ऊंची बोली लगाई थी.