राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
पूर्ण राज्य के सवाल पर अरविंद केजरीवाल कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों के सात की सात सीटें देकर देख लीं. लेकिन यह दोनों दल दिल्ली को पूर्ण राज्य नहीं बना सके, हम चाहते है कि जनता इस बार हमें 7 सीटें देकर देखे तो हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाकर दिखाएंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक मार्च से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अपने अनशन की शुरुआत कर रहे हैं. इस अनशन से पहले केजरीवाल ने ‘आजतक’ से खास बात की, जिसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को 10 गुना ज्यादा नुकसान पहुंचाकर बदला लेने की बात भी कही.
पुलवामा का बदला ले सरकार
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर पुलवामा हमले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री के साथ हैं और उन्हें सख्त एक्शन लेना चाहिए ताकि पाकिस्तान को 10 गुना कीमत चुकानी पड़े. उन्होंने कहा कि बार-बार भारत का अपमान हो रहा है, सीमा पर पाकिस्तान जो चाहता है वो करा देता है.
पाकिस्तान के खिलाफ नीति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा सरकार ने गलत मैसेज देने का काम किया है. एक तो प्रधानमंत्री बिना बुलाए नवाज शरीफ के जन्मदिन पर पाकिस्तान चले गए, जिससे पाकिस्तान ने हमें कमजोर समझा. दूसरा पठानकोट में हमने ISI को जांच के लिए बुला लिया, जबकि उन्हीं के आतंकियों ने एयरबेस पर हमला कराया था. वो अगर हमारे 40 मारते हैं तो 400 मारो तब पाकिस्तान हमारे साथ बराबरी की बात करेगा, नहीं तो वो हमें कमजोर समझते रहेंगे.
मोदी-शाह हो हटाना हर देशभक्त का धर्म
केजरीवाल ने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी ने देश में नफलत का माहौल पैदा किया है और देश की शांति भंग कर दी है. केजरीवाल ने कहा कि जब तक देश में शांति कायम नहीं होगी, तब तक देश का विकास मुमकिन नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के अंदर डर का माहौल है, नेता ही नहीं बल्कि आज आम जनता भी डरी हुई है. जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि आज हर देशभक्त का धर्म है कि वो मोदी-शाह की जोड़ा को सत्ता में आने से रोके.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म, जाति के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा है. मोदी-शाह ने 5 साल के अंदर देश का बेड़ा गर्क कर दिया. इन्होंने देश का भाईचारा खत्म कर दिया और लोगों के मन में जहर भरने का काम किया है. यह लोग देश से लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं, अगर यह सत्ता में आए तो चुनाव होने ही बंद हो जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 70 साल से जो काम पाकिस्तान नहीं कर पाया वो काम 5 साल में मोदी-शाह की जोड़ी ने कर दिया है.
लोकतंत्र खत्म कर देगी जोड़ी
अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वो कहते है कि अगर 2019 में हम जीत गए तो 2050 तक सत्ता में रहेंगे. इसका मतलब है कि यह लोग संविधान को बदलकर तानाशाही ला देंगे ताकि कोई और सत्ता में आ ही न सके. केजरीवाल ने कहा कि जैसे जर्मनी में हिटलर ने किया था ठीक उसी तरह मोदी-शाह की जोड़ी भारत में तानाशाही लाना चाहती है. उन्होंने कहा कि देश की मजबूरी है और 2019 के चुनाव में कुछ भी करके बीजेपी को हराना जरूरी है.
पूर्ण राज्य के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों के सात की सात सीटें देकर देख लीं. लेकिन यह दोनों दल दिल्ली को पूर्ण राज्य नहीं बना सके, हम चाहते है कि जनता इस बार हमें 7 सीटें देकर देखे तो हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाकर दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा, शीला दीक्षित जैसे नेताओं ने दिल्ली को पूर्ण दर्जा देने की मांग उठाई थी, लेकिन अब इन्हीं दलों के लोग, इन नेताओं के बेटे ही इस मांग का विरोध कर रहे हैं.