Home ब्रेकिंग न्यूज़ भारत-इजरायल ने अगले 25 साल की साझेदारी का खींचा खाका

भारत-इजरायल ने अगले 25 साल की साझेदारी का खींचा खाका

by vdarpan
0 comment

नयी दिल्ली , भारत और इज़रायल ने चौथाई सदी पुराने अपने राजनयिक संबंधों को अागामी 25 साल में विभिन्न क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों पर ले जाने का आज खाका खींचा तथा रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया के तहत संयुक्त उपक्रम लगाने, मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) करने तथा भारत में निवेश की संभावनाओं को दोहन करने पर सहमति जतायी।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच यहां हैदराबाद हाउस में हुई शिखर बैठक में कृषि एवं जल क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी और रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के साथ उसे साइबर सुरक्षा, तेल एवं प्राकृतिक गैस, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, होम्योपैथिक उपचार और नवीकरणीय ऊर्जा के भंडारण जैसे क्षेत्रों में विस्तार देने का फैसला किया और इसके बाद इनसे जुड़े नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये।

दोनों देशों ने संयुक्त वक्तव्य में आतंकवाद को शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा करार देते हुए आतंकवादियों और उनके संगठनों के साथ -साथ आतंकवाद को प्रायोजित करने, उन्हें वित्तीय मदद और पनाह देने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाने पर बल दिया।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com