Home ब्रेकिंग न्यूज़ भारत में शूटिंग वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेंगे पाकिस्तानी निशानेबाज

भारत में शूटिंग वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेंगे पाकिस्तानी निशानेबाज

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

Pakistan will not participate in the shooting World Cup in New Delhi. पाकिस्तानी राष्ट्रीय राइफल निशानेबाजी महासंघ के एक शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि की कि उसके निशानेबाजों को भारतीय उच्चायोग से वीजा नहीं मिला है.

पाकिस्तान दिल्ली में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप में भाग नहीं लेगा. पाकिस्तानी राष्ट्रीय राइफल निशानेबाजी महासंघ के एक शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि की कि उसके निशानेबाजों को भारतीय उच्चायोग से वीजा नहीं मिला है.

पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद आईएसएसएफ विश्व कप में पाकिस्तानी निशानेबाजों के भाग लेने पर संदेह जताया जा रहा था. एनएसआरएफ अध्यक्ष रजी अहमद ने कहा,‘ हमारे निशानेबाजों को बुधवार की सुबह रवाना होना था, क्योंकि गुरुवार से विश्व कप शुरू हो रहा है, लेकिन हमें वीजा नहीं मिला.’

उन्होंने कहा,‘पुलवामा घटना के बाद हमें वीजा मिलने पर शक ही था, जो सही साबित हुआ. यह दुखद है कि हमारे निशानेबाजों को ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने का मौका नहीं मिलेगा.’

रजी ने कहा कि हवाई टिकट बुक हो चुके थे और दिल्ली में हथियार ले जाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मिल चुका था. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने जीएम बशीर और खलील अहमद के साथ टीम मैनेजर के लिए वीजा मांगा था.

इस बीच भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने कहा कि उसे विश्व कप में पाकिस्तानी निशानेबाजों की भागीदारी को लेकर कोई पुष्टि नहीं मिली है.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com