Home राष्ट्रीय जैश के 40 से भी अधिक आतंकवादियों पर सेना की नजर

जैश के 40 से भी अधिक आतंकवादियों पर सेना की नजर

by vdarpan
0 comment

नयी दिल्ली 18 फरवरी,सेना की नजर पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के दक्षिण कश्मीर में छिपे 40 से भी अधिक आतंकवादियों पर है और वह मौका मिलते ही उनके खिलाफ अभियान शुरू कर देगी।
सेना ने एक संयुक्त अभियान में पुलवामा में आज जैश ए माेहम्मद के दो दुर्दांत आतंकवादियाें को ढेर कर दिया। कई घंटे तक चली मुठभेड़ में एक मेजर सहित चार सैन्यकर्मी शहीद हो गये तथा एक असैनिक की भी मौत हो गयी। इस दौरान एक ब्रिगेडियर और एक पुलिस उप महानिरीक्षक के भी घायल होने की खबर है। मारे गये आतंकवादियों में से एक जैश का कमांडर कामरान भी है जिसने पुलवामा हमले की साजिश रचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गये थे।
सूत्राें के अनुसार कश्मीर में जैश का नेटवर्क बड़ा है और खुफिया एजेन्सियों से मिली जानकारी के अनुसार अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां आदि जिलों में 40 से भी अधिक आतंकवादी छिपे बैठे हैं। सूत्रों के अनुसार सेना को इसकी जानकारी है। इन आतंकवादियों ने पाकिस्तान में प्रशिक्षण लिया है। इनमें विदेशी आतंकवादी भी हैं और स्थानीय भी। जैश के कमांडर इन लोगों को गुप्त रूप से गहन प्रशिक्षण देते हैं। एजेन्सियों के अनुसार ये लोग बर्फबारी होने से पहले ही भारतीय सीमा में घुस आये थे और इसके बाद से छिपे हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार सेना मौके की तलाश में है और जानकारी मिलते ही इनके खिलाफ अभियान चलायेगी। पिछले वर्ष आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक अभियानों में सेना ने 250 से भी अधिक आतंकवादियों का सफाया किया था।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com