Home ब्रेकिंग न्यूज़ पुलवामा में मुठभेड़ अब भी जारी, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 3 जवान घायल

पुलवामा में मुठभेड़ अब भी जारी, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 3 जवान घायल

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

Pulwama Encounter Live Jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले का बदला सुरक्षाबलों ने सोमवार को लिया. जिस आतंकी कामरान उर्फ गाजी राशिद ने पुलवामा आतंकी हमले की साजिश रची थी, सोमवार को सेना ने उसे एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया. पुलवामा में करीब 11 घंटे तक चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई, कामरान समेत दो आतंकियों को ढेर किया गया.

Highlights
सुरक्षाबलों ने लिया पुलवामा हमले का बदला
पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड गाजी राशिद उर्फ कामरान को भी ढेर किया गया
पुलवामा में चार सेना के जवान भी शहीद हुए हैं

तीन जवान और घायल हुएपुलवामा का एनकाउंटर अभी भी जारी है. मुठभेड़ में दो जवान और एक लेफ्टिनेंट कर्नल घायल हो गए हैं. बता दें कि सुबह की मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए थे. जबकि पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड गाजी राशिद को भी सेना ने मार गिराया है.

गाजी के खात्मे के बाद अब सेना का ‘मिशन 60’, निशाने पर जैश आतंकीसोमवार को ही जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर गाजी राशिद उर्फ कामरान को ढेर कर दिया गया, लेकिन अभी लंबी लड़ाई है. सूत्रों की मानें, तो घाटी मे जैश के करीब 60 आतंकी एक्टिव हैं. पूरी खबर पढ़ें… गाजी के खात्मे के बाद अब सेना का ‘मिशन 60’, निशाने पर जैश आतंकी

PM मोदी बोले- अब एक्शन की बारी हैअर्जेंटीना के राष्ट्रपति माक्री के साथ साझा प्रेस वार्ता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ आज सभी देशों को एकजुट होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बातें करने का वक्त चला गया, कार्रवाई का वक्त है.

जम्मू में कर्फ्यू में मिली छूटजम्मू में पिछले चार दिनों से जारी कर्फ्यू में कुछ छूट दी गई है. दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में ढिलाई बरती जाएगी, ताकि लोग अपनी जरूरतों का सामान ले सकें.

फिर शुरू हुआ ऑपरेशनपुलवामा में एक बार फिर एनकाउंटर शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि अभी एक और आतंकी वहां पर छिपा बैठा है. जो आतंकी छिपा हुआ है वह पाकिस्तानी है.

राजनाथ सिंह बोले- ये वक्त सेना के मनोबल को बढ़ाने कापुलवामा एनकाउंटर के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज हमारे जवानों ने आतंकियों को ढेर किया है, ये एक अच्छी कार्रवाई है. गृह मंत्री बोले कि ये वक्त सेना के मनोबल को बढ़ाने का है.

गृह मंत्रालय पहुंचे CRPF डीजीCRPF डीजी आर.आर. भटनागर गृह मंत्रालय पहुंचे हैं. यहां वह गृह सचिव से मुलाकात कर रहे हैं. बताया जा रहा है वह पुलवामा हमले की विस्तारित रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौपेंगे.

जम्मू-कश्मीर में चुनावी तैयारियों पर भी जोरगृह मंत्रालय में इस समय चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक चल रही है. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में होने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं जारी हैं. बैठक में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी, मुख्य सचिव और मुख्य चुनाव अधिकारी शामिल हैं. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इस समय राष्ट्रपति शासन लागू है, लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होने हैं.

हिलाल भी मारा गयापुलवामा में हुए एनकाउंटर में गाजी राशिद के साथ हिलाल भी मारा गया. हिलाल लोकल आतंकी है, हिलाल बी.ए. ग्रेजुएट है.

पाक ने उच्चायुक्त को बुलाया वापसदोनों देशों में बढ़ रहे तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारत में अपने उच्चायुक्त सोहेल महमूद को वापस पाकिस्तान बुला लिया है. महमूद आज सुबह ही दिल्ली से रवाना हुए हैं. आपको बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने भी साहिल महमूद को तलब किया था.

PAK से आया था पुलवामा का मास्टरमाइंड गाजी, IED एक्सपर्ट थापिछले साल त्राल में एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने स्नाइपर और मौलाना मसूद अजहर के भतीजे को मार गिराया था. इसी के बाद जैश-ए-मोहम्मद ने अपने टॉप कमांडर और आईईडी एक्सपर्ट गाजी रशीद को कश्मीर भेजा. गाजी कथित तौर पर घुसपैठ कर दक्षिणी कश्मीर पहुंचने में सफल रहा था. इसे पढ़ें… PAK से आया था पुलवामा का मास्टरमाइंड गाजी, IED एक्सपर्ट था

सुरक्षाबलों ने लिया पुलवामा हमले का बदला, मास्टरमाइंड गाजी को किया ढेरजम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला आज सुरक्षाबलों ने ले लिया है. जिस आतंकी कामरान उर्फ गाजी राशिद ने पुलवामा हमले की साजिश रची थी जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे, सुरक्षाबलों ने उसे मौत के घाट उतार दिया है. पूरी खबर पढ़ें… सुरक्षाबलों ने लिया पुलवामा हमले का बदला, मास्टरमाइंड गाजी को किया ढेर

एनकाउंटर वाली जगह पहुंच गए पत्थरबाजजिस जगह एनकाउंटर हुआ है वहां पर पत्थरबाज पहुंचना शुरू हो गए हैं. सेना एनकाउंटर वाली जगह अभी भी ऑपरेशन चला रही है.

चार जवान हुए हैं शहीदइस ऑपरेशन को 55RR, CRPF और SOG के जवानों ने मिलकर चलाया. पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ही सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को शुरू किया. जो जवान इस मुठभेड़ में शहीद हुए हैं उनमें मेजर डीएस डोंडियाल, हेड कॉन्स्टेबल सेवा राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरी सिंह शामिल हैं. एक जवान घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अफगानिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आया था गाजीजैश-ए-मोहम्मद का कमांडर गाजी राशिद अफगानिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आया था. इसने ही पुलवामा हमले की साजिश रची और आदिल अहमद डार ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था. सोमवार को चले इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के चार जवान शहीद हुए थे.

ढेर हुआ गाजी राशिदजम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले का बदला सुरक्षाबलों ने सोमवार को लिया. जिस आतंकी कामरान उर्फ गाजी राशिद ने पुलवामा आतंकी हमले की साजिश रची थी, सोमवार को सेना ने उसे एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया. पुलवामा में करीब 11 घंटे तक चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई, कामरान समेत दो आतंकियों को ढेर किया गया.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com