Home ब्रेकिंग न्यूज़ जम्मू में सुधर रहे हैं हालात, कई हिस्सों में कर्फ्यू में दी गई ढील

जम्मू में सुधर रहे हैं हालात, कई हिस्सों में कर्फ्यू में दी गई ढील

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

Jammu Curfew पुलवामा हमले के बाद हुए प्रदर्शन की वजह से पिछले चार दिनों से जम्मू में कर्फ्यू जारी है. सोमवार को कर्फ्यू में थोड़ी छूट दे दी गई है. हालांकि, ये छूट कुछ ही क्षेत्रों में दी गई थी.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हुए आतंकी हमले के बाद से ही राज्य के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जम्मू में पाकिस्तान विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बाद सोमवार को लगातार चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा. हालांकि, जम्मू में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक के लिए कुछ हिस्सों में कर्फ्यू में छूट दी गई है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं क्योंकि शहर भर के शैक्षणिक संस्थान बंद रहे.

जम्मू के डिप्टी कमिश्नर रमेश कुमार ने बताया कि दक्षिण जम्मू के कुछ हिस्सों में 2 से 5 तक कर्फ्यू में छूट दी गई है. हालांकि, डिगिआना समेत अन्य इलाकों में छूट नहीं दी गई है.

गौरतलब है कि शांति सुनिश्चित करने के लिए पिछले कुछ दिनों में करीब 150 लोगों को ऐहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है. आपको बता दें कि साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शनों एवं हिंसा की छिट-पुट घटनाओं के बाद पूरे जम्मू शहर में शुक्रवार को कर्फ्यू लगा दिया गया था.

इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. सेना ने जम्मू के गुज्जर नगर, जानीपुर, शहीदी चौक, तलाब खतिका, सिधरा एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर व्हाइट नाइट कोर के हवाई सहयोग के साथ टाइगर डिवीजन की 18 आंतरिक सुरक्षा टुकड़ियों की तैनाती की है.

आपको बता दें कि अफवाहों पर रोक के लिए ऐहतियाती तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का निलंबन भी जारी है लेकिन बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवाएं सामान्य रूप से काम कर रही हैं.

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू प्रांत के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल बंद रहे जबकि आज होने वाली कक्षा आठवीं एवं नौवीं की परीक्षाएं और 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं.

गौरतलब है कि सिर्फ जम्मू ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में पुलवामा हमले के बाद से ही पाकिस्तानी विरोधी प्रदर्शन जारी है. इस दौरान कई जगह बाजार बंद रहे, कैंडल मार्च निकाला गया.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com