Home ब्रेकिंग न्यूज़ मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने की वाड्रा से पूछताछ

मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने की वाड्रा से पूछताछ

by vdarpan
0 comment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के बहनोई एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा कथित तौर पर विदेशी संपत्ति रखने से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुये।
श्रीमती वाड्रा अपने पति को ईडी कार्यालय में छाेड़ने आयी थी और जाँच एजेंसी के कार्यालय के बाहर श्री वाड्रा को छोड़कर कांग्रेस मुख्यालय पहुँची जहाँ उन्होंने पार्टी महासचिव का कार्यभार सँभाला। इस मौक के पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा मैं अपने परिवार के साथ हूँ ।
श्री वाड्रा से ईडी के एक संयुक्त निदेशक और दो उप निदेशक के अगुवाई वाला दल पूछताछ कर रहा है। उन पर यह मामला लंदन के ब्रयानस्टोन स्क्वायर स्थित एक संपत्ति को लेकर है जिसका मूल्य 19 लाख पाउंड है।
ईडी के सूत्रों के अनुसार, ईडी के जाँच दल ने श्री वाड्रा से पूछताछ के लिए 36 सवालों की सूची बनायी है। श्री वाड्रा ने पूछताछ के दौरान इस मामले के एक अन्य आरोपी संजय भंडारी के साथ उनके संबंध होने से इनकार किया है।
दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में श्री वाड्रा को 16 फरवरी तक का अंतरिम जमानत दिया हुआ है। अदालत ने उनसे जाँच एजेंसी को सहयोग करने और जाँच में शामिल होने के लिए भी कहा था।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com