Home राष्ट्रीय पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर लोकसभा की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित

पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर लोकसभा की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित

by vdarpan
0 comment
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) और कोलकाता पुलिस के बीच टकराव को लेकर आज लोकसभा में लगातार दूसरे दिन हँगामा हुआ और प्रश्नकाल में एक बार के स्थगन के बाद शून्यकाल के दौरान सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने केंद्र सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुये सदन के बीचों-बीच नारेबाजी तथा शोर-शराबा किया। वहीं, सत्ता पक्ष के सदस्य निशिकांत दूबे ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार को बर्खास्त कर वहाँ राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग की। कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी के सदस्य भी अलग-अलग मुद्दों को लेकर अध्यक्ष के आसन के समीप आ गये और हँगामा करने लगे।
प्रश्नकाल में करीब 50 मिनट के लिए स्थगित रहने के बाद दोपहर 12 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही दुबारा शुरू हुई तृणमूल कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुये सदन के बीचों-बीच आ गये। वे सीबीआई तोता है और चौकीदार चोर है के नारे लगाने लगे। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शोर-शराबे के बीच ही जरूरी कागजात सदन के पटल पर रखवाये। इस बीच कांग्रेस के कुछ सदस्य भी राफेल विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार की जाँच के लिए संयुक्त संसदीय समिति के गठन की माँग को लेकर हाथों में पोस्टर लिये नारेबाजी करते हुये अध्यक्ष के आसन के करीब पहुँच गये। उनके पोस्टरों पर हमें जेपीसी चाहिये और उच्चतम न्यायालय को गुमराह करने के लिए प्रधानमंत्री माफी माँगें लिखे थे। वे जेपीसी शुरू करो के नारे लगा रहे थे
जरूरी कागजात सदन के पटल पर रखवाने के बाद श्रीमती महाजन ने हँगामा कर रहे सदस्यों से अपने-अपने स्थान पर वापस जाने का अनुरोध किया। प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा करते हुए उन्होंने सदस्यों कहा कृपया आप अपनी सीट पर वापस जाइये। लेकिन सदस्यों ने उनकी बात नहीं सुनी और शोर-शराबे के बीच ही उन्होंने शून्यकाल की कार्यवाही शुरू कर दी।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com