Home ब्रेकिंग न्यूज़ राजौरी में पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, एक जवान शहीद

राजौरी में पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, एक जवान शहीद

by vdarpan
0 comment

जम्मू 13 जनवरी ,पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास आज संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि आज दोपहर राजौरी जिले के सुंदरबानी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की जिसमें सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने बाद में दम तोड़ दिया।

यह जवान लांस नायक योगेश मुरलीधर भड़ाना(28) महाराष्ट्र में धुले जिले के खलाने गांव का रहने वाला था।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com