Home ब्रेकिंग न्यूज़ हिरासत में लिए गए 5 अफसर छोड़े गए

हिरासत में लिए गए 5 अफसर छोड़े गए

by vdarpan
0 comment

कोलकाता में रविवार शाम हाईप्रोफाइल ड्रामा चला. देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सबसे बड़ी जांच एजेंसी के 5 अफसरों को ही राज्य की पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अब ये लड़ाई केंद्र बनाम राज्य की हो गई है. हालांकि कुछ देर बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. वहीं पूरे सीबीआई दफ्तर की भी पुलिस ने घेराबंदी कर दी. हालांकि कुछ देर बाद सीआईएसएफ को वहां तैनात कर दिया गया.

शारदा चिट फंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआई टीम रविवार शाम कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर पहुंची तो उनके साथ जो हुआ वो इतिहास में कभी नहीं हुआ. ममता की पुलिस ने सीबीआई के अधिकारियों को वहीं रोक लिया. उनके ड्राइवर को उतार कर उसे थाने ले गई और बाद में पांच अधिकारियों को भी हिरासत में ले लिया. बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com