Home ब्रेकिंग न्यूज़ MP में कांग्रेस नेता की हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने किए कई वार

MP में कांग्रेस नेता की हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने किए कई वार

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

मध्यप्रदेश में महज 7 द‍िनों में 4 राजनीत‍िक हत्याओं और बीजेपी नेताओं पर हमलों का मामला जोर-शोर से उठा था. उसके बाद अब कांग्रेस नेता की छ‍िंदवाड़ा के परास‍िया में हत्या हो गई है. अब ये मामला दोनों पार्टियों की आपसी रंज‍िश में बदलता प्रतीत हो रहा है.

मध्य प्रदेश में सत्ता बदलने के साथ बीजेपी और संघ से जुड़े लोगों की हत्या पर बवाल मचा हुआ है. इसको लेकर मध्य प्रदेश में धरने और प्रदर्शन भी हुए. अब ये मामला गंभीर होता जा रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छ‍िंदवाड़ा में कांग्रेस सेवादल के नेता की धारदारहथियार से हत्या कर दी गई.

घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. कांग्रेस सेवादल के पदाध‍िकारी की हत्या के बाद अभी तक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बारे में कोई ट्वीट नहीं क‍िया है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज स‍िंह चौहान ट्व‍िटर पर लगातार बदला लेने की बात कररहे हैं.

कांग्रेस सेवादल के परासिया ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र यदुवंशी की मंगलवार देर रात धारदार हथियार से अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. बताया जा रहा है क‍ि कांग्रेस नेता यदुवंशी मंगलवार रात लगभग 12 बजे परासिया ईडीसी कैम्प अपने घर जा रहा था. इसी दौरान रेलवे पुलियाके पास अज्ञात हमलावरों ने चलती बाइक पर उस पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से राजेन्द्र अनियंत्रित होकर बाइक समेत सड़क पर गिर गया. हमलावरों ने धारदार हथियार से उस पर कई वार किए. मामला परासिया थाने का है.

महज 7 द‍िनों में 4 राजनीत‍िक हत्याओं और बीजेपी नेताओं पर हमलों का मामला जोर-शोर से उठा था. बड़वानी में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को बेरहमी से हत्या के बाद बीजेपी ने इन हत्याओं को राजनीत‍िक करार द‍िया है और इसके ख‍िलाफ वह सड़कों पर उतर आई थी.

उससेपहले गुना में परमाल कुशवाह, मंदसौर नगर पालिका के दो बार अध्यक्ष रहे बीजेपी के नेता प्रहलाद बंधवार, इंदौर में कारोबारी और बीजेपी नेता संदीप अग्रवाल का मर्डर हो चुका था. इसके ख‍िलाफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश स‍िंह और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श‍िवराजस‍िंह चौहान ने ट्विटर पर कांग्रेस के ख‍िलाफ जंग छेड़ दी थी.

इसके बाद गणतंत्र द‍िवस पर खुजनेर में बच्चों पर हमला हुआ था. इस पर श‍िवराज ने ट्वीट क‍िया है क‍ि हमारी लड़ाई उनसे है जो समाज में अराजकता और आतंक फैलाना चाहते हैं. उनको हम क‍िसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. यद‍ि दोष‍ियों पर 7 द‍िन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तोपूरे प्रदेश में आंदोलन क‍िया जाएगा.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com