97
जयपुर, 08 जनवरी, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रदेश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य में पद्मावत फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा, श्रीमती राजे ने आज इस सम्बन्ध में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रानी पद्मिनी का बलिदान प्रदेश के मान-सम्मान और गौरव से जुड़ा हुआ है, इसलिए पद्मिनी सिर्फ इतिहास का एक अध्यायभर नहीं, बल्कि हमारा स्वाभिमान हैं।
उनकी मर्यादा को किसी भी सूरत में ठेस नहीं पहुंचने दी जायेगी।