Home ब्रेकिंग न्यूज़ सरकार के खिलाफ गरजे राज्य कर्मचारी, हड़ताल से कामकाज रहा ठप

सरकार के खिलाफ गरजे राज्य कर्मचारी, हड़ताल से कामकाज रहा ठप

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, स्वतंत्र फेडरेशनों, विभागीय तथा राज्य कर्मचारी संगठन एवं असंगठित क्षेत्र के किसान, मजदूर संगठनों के आह्वान पर देशव्यापी दो दिवसीय हड़ताल पहले दिन मंगलवार को जनपद में खासी प्रभावी रही। इस दौरान बैंक, बीमा, आयकर समेत अन्य केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने अपने अपने कार्यालय का कामकाज ठप कर प्रदर्शन किया।

राज्य कर्मचारियों ने विकास भवन में प्रदर्शन कर केंद्र व राज्य सरकार को जमकर कोसा। हालांकि कलक्ट्रेट, तहसील एवं विकास प्राधिकरण में सामान्य दिनों की तरह कामकाज हुआ। अब बुधवार आज सभी यूनियनें साझा कार्यक्रम के तहत कलक्ट्रेट पर सुबह दस बजे से धरना प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपेंगी।

बैंक अधिकारी व कर्मचारियों के रामघाट रोड स्थित ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स की शाखा पर सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध बैंक अधिकारी व कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हुए। हालांकि एसबीआई के कर्मचारी हड़ताल से दूर रहे। जिलामंत्री वीके शर्मा ने कहा कि दो दिन की हड़ताल में बैंकों के 1100 अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगें। उन्होंने बताया कि बुधवार आज सभी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी प्रात: 11 बजे इलाहाबाद बैंक शाखा पर एकत्रित होंगे। यहां से जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट तक जाएंगे और वहां जिले की सभी श्रमिक संगठनों के साझा मंच द्वारा बुलाई गयी सभा में शामिल होंगे। इस मौके पर ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त आफीसर्स एसोसिएशन के महामंत्री सुधीर सक्सेना, अध्यक्ष सुनील मेहरोत्रा समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
बीमाकर्मियों ने अलीगढ़ डिवीजन इंश्योरेंस एंपलाइज एसोसिएशन के बैनरतले अध्यक्ष सचिन जैन के नेतृत्व में मसूदाबाद स्थित बीमा कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि बुधवार को सुबह दस बजे बीमाकर्मी मंडल कार्यालय पर एकत्र होकर वाहन रैली निकालते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। इस मौके पर अजय कपूर, दीपक वर्मा, दिनेश शर्मा, आनंद बिहारी, रिमझिम, गरिमा, कुसुम आदि उपस्थित थे।
विद्युत विभाग ने अपने कार्यालयों का कामकाज ठप करके लाल डिग्गी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। चिकित्सा कर्मियों ने भी सीएमओ कार्यालय में ताले डालते हुए विकास भवन जाकर उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनरतले धरना प्रदर्शन किया।

महासंघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार को सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियन एवं राज्य कर्मचारियों का कलक्ट्रेट पर सुबह दस बजे से संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन होगा। इस मौके पर जिला मंत्री पूरन सिंह, कमलेश चौहान, निशा राजपूत, प्रदीप चौहान, यज्ञवती, विमल सिंह, श्याम प्रकाश, राकेश शर्मा, राजेश गौड़, चैनसुख, पुष्पेंद्र, प्रवीण कौशिक, चमनलाल समेत करीब 1100 कर्मचारी मौजूद थे। संयुक्त संघर्ष समिति डाक मंडल के बैनरतले डाक कर्मचारियों ने मुख्य डाकघर पर संरक्षक जेसी शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस मौके पर कैलाश चंद्र वार्ष्णेय, भूपेश, नवीन चंद्र चतुर्वेदी, मुकेश यादव आदि उपस्थित थे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com