राजस्थान / संयुक्त मोर्चा टीम
राजस्थान में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बाद आज 23 विधायक मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में शपथ ले रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कैबिनेट में कुल 23 मंत्री रखे गए हैं. इनमें 22 विधायक कांग्रेस के हैं, जबकि राष्ट्रीय लोकदल के एक विधायक को भी जगह दी गई है.
राजस्थान में मंत्रिमंडल के सदस्यों का आज शपथ ग्रहणअशोक गहलोत कैबिनेट में 23 मंत्रियों का शपथ ग्रहण
13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री बनाए गए
सुभाष गर्ग ने ली शपथडॉ सुभाष गर्ग राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के टिकट पर चुनाव जीते हैं. आरएलडी ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सहयोगी दल से सुभाष गर्ग के रूप में इकलौते मंत्री बने हैं और वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबी हैं.
राजेंद्र यादव ने ली शपथकोटपूतली सीट से विधायक राजेंद्र सिंह यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राजेंद्र सिंह लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाते हैं.
टीकाराम जूली ने ली शपथटीकाराम जूली ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. टीकाराम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी मुख्यमंत्री सचिन पायलट से इतर राज्य के बड़े कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह के करीबी हैं. टीकाराम अलवर ग्रामीण सीट से विधायक हैं
अशोक चांदणा ने ली शपथअशोक चांदणा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. चांदणा अशोक गहलोत कैबिनेट का युवा चेहरा हैं. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चांदणा लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीते हैं. चांदणा भी अशोक गहलोत के समर्थक माने जाते हैं.
सुखराम विश्नोई ने ली शपथसुखराम विश्नोई ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. वह दूसरी बार सांचौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बने हैं. सुखराम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक माने जाते हैं और पिछली बार भी चुनाव जीते थे.
भंवरसिंह भाटी ने ली शपथभंवरसिंह भाटी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. वह कोलायत सीट से विधायक बने हैं. भाटी अशोक गहलोत के समर्थक माने जाते हैं और उन्होंने पहली बार बड़े जाट नेता देवी सिंह भाटी को शिकस्त दी थी, जबकि इस बार उनकी बहू को हराया है.
अर्जुन बामणिया ने ली शपथअर्जुन सिंह बामणिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. अर्जुन सिंह ने तीसरी बार जीत दर्ज की है. वह कांग्रेस के संगठन में भी रह चुके हैं और बांसवाड़ा सीट से जीतते रहे हैं. अर्जुन बामणिया को गहलोत समर्थक के रूप में जाने जाते हैं.
ममता भूपेश ने ली शपथममता भूपेश ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. ममता दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुई हैं और अशोक गहलोत कैबिनेट में इकलौती महिला मंत्री हैं.
गोविंद सिंह ने ली शपथगोविंद सिंह डोटासरा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. डोटासरा विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से मुख्य सचेतक रहे गोविंद सिंह लक्ष्मणगढ़ से तीसरी बार विधायक बने हैं. पायलट के करीबी हैं.
सालेह मोहम्मद ने ली शपथसालेह मोहम्मद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. सालेह पोकरण सीट से विधायक हैं और अशोक गहलोत कैबिनेट में इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं.
ताप सिंह खाचरियावास ने ली शपथप्रताप सिंह खाचरियावास ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. प्रताप सिंह जयपुर के जिलाध्यक्ष भी हैं और इस जिले में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है. वह स्वयं यहां की सिविल लाइन सीट से विधायक बने हैं. प्रताप सिंह सचिन पायलट के करीबी हैं.
उदयलाल आंजना ने ली शपथउदयलाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. वह निंबाहेड़ा सीट से विधायक बने हैं और अन्य पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं. अशोक गहलोत कैंप के माने जाते हैं.
रमेश चंद्र मीणा ने ली शपथरमेश चंद्र मीणा पहली बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए हैं. 2008 में पहली बार वो बीएसपी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. अब उन्हें मंत्री बनाया गया है. सपोटरा सीट से विधायक बने हैं और सचिन पायलट के करीबी माने जाते हैं.
हरीश चौधरी ने ली शपथबायतु सीट से विधायक हरीश चौधरी ने मंत्रीपद की शपथ ली. हरीश चौधरी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हैं पश्चिमी राजस्थान के बड़े जाट नेता के रूप में उनकी पहचान है. हरीश चौधरी सचिन पायलट के करीबी माने जाते हैं और बाड़मेर सीट से सांसद भी रहे हैं.
विश्वेंद्र सिंह ने ली शपथविश्वेंद्र सिंह पूर्वी राजस्थान के बड़े जाट नेता के रूप में पहचान रखते हैं और डीग सीट से विधायक हैं. विश्वेंद्र सिंह वरिष्ठ नेता हैं और तीन बार सांसद भी रह चुके हैं. प्रमोद जैन भाया ने ली शपथअंता सीट से विधायक प्रमोद जैन भाया ने भी मंत्रीपद की शपथ ली. भाया को सचिन पायलट का करीबी माना जाता है. पिछली सरकार में उन्हें बीच में ही मंत्रीपद से हटा दिया गया था.
डॉ रघु शर्मा ने ली शपथडॉ रघु शर्मा केकड़ी विधानसभा सीट से विधायक बने हैं. उन्हें कांग्रेस ने कैंपेन समिति का अध्यक्ष भी बनाया था. कभी सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले रघु शर्मा अशोक गहलोत के काफी खास हैं.
लालचंद कटारिया ने ली शपथलालचंद कटारिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. लालचंद जयपुर की झोटवाड़ा सीट से विधायक हैं. कटारिया मनमोहन सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं. अशोक गहलोत के करीबी हैं.
भंवरलाल मेघवाल ने ली शपथमास्टर भंवरलाल मेघवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. एससी समाज से आने वाले भंवरलाल सुजानगढ़ सीट से चुनाव जीते हैं और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के नजदीकी माने जाते हैं.
परसादीलाल मीणा ने ली शपथपरसादीलाल मीणा ने मंत्रीपद की शपथ ली. वह लालसोट विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं और मीणा समाज के बड़े नेता हैं. परसादीलाल भी अशोक गहलोत के करीबी हैं.
शांति कुमार धारीवाल ने ली शपथदूसरे नंबर पर शांति कुमार धारीवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. शांति कुमार कोटा दक्षिण से चुनाव जीते हैं और सीएम अशोक गहलोत के करीबी हैं.
बीडी कल्ला ने ली शपथबुलाकीदास कल्ला उर्फ बीडी कल्ला ने सबसे पहले मंत्रीपद की शपथ ली
शपथ समारोह शुरूराज्यपाल कल्याण सिंह की अनुमति से शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत.
ये 10 बनेंगे राज्य मंत्रीगोविंद सिंह डोटासरा ,श्रीमति ममता भूपेश ,अर्जुन बामनिया,भंवरसिंह भाटी ,सुखराम विश्नोई ,अशोक चांदणा,टीकाराम जूली ,भजनलाल जाटव ,राजेंद्र यादव ,सुभाष गर्ग
ये 13 बनेंगे कैबिनेट मंत्रीबीडी कल्ला,शांति धारीवाल ,परसादी लाल मीणा ,मास्टर भंवरलाल मेघवाल ,लालचंद कटारिया ,डॉ रघु शर्मा ,प्रमोद जैन भाया ,विश्वेंद्र सिंह ,हरीश चौधरी ,रमेश चंद्र मीणा ,उदयलाल आंजना ,प्रताप सिंह खाचरियावास ,सालेह मोहम्मद
17 नए चेहरेअशोक गहलोत कैबिनेट में 17 नए चेहरों को मौका दिया गया है. गठबंधन की राजनीति को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय लोक दल से जीते भरतपुर के विधायक सुभाष गर्ग को भी मंत्री मनाया जा रहा है.
ये 23 मंत्री लेंगे शपथबीडी कल्ला, डॉ रघु शर्मा ,शांति धारीवाल ,लालचंद कटारिया ,प्रमोद जैन भाया ,परसादी लाल मीणा ,विश्वेंद्र सिंह ,हरीश चौधरी ,रमेश चंद्र मीणा ,मास्टर भंवरलाल मेघवाल ,प्रताप सिंह खाचरियावास ,उदयलाल आंजना ,साले मोहम्मद ,गोविंद सिंह डोटासरा ,ममता भूपेश ,अर्जुन बामणिया ,भंवर सिंह भाटी ,सुखराम विश्नोई ,अशोक चांदना ,टीकाराम जूली ,मदन लाल जाटव ,राजेंद्र यादव , सुभाष गर्ग
राहुल से मीटिंग के बाद तय हुए नामसीएम के नाम पर खींचतान के बाद कैबिनेट गठन पर अंतर मुहर भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मीटिंग के बाद ही लगी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली में मौजूद थे. दोनों नेताओं और सभी प्रभारियों के बीच मंथन हुआ. अशोक गहलोत ने अहमद पटेल से भी मुलाकात की, जिसके बाद नामों पर मुहर लगी.
नए चेहरों को भी मौकाबताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने मंत्रिमंडल गठन में ज्यादातर नए चेहरों को शामिल करने पर जोर दिया है. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट में पुराने और ऐसे नए लोगों को शामिल किया गया है जिनके पास मंत्री पद का कोई अनुभव नहीं है. ऐसे 17 चेहरे कैबिनेट में शामिल किए गए हैं.