Home ब्रेकिंग न्यूज़ हरियाणा निगम चुनाव नतीजे पांचों शहरों में BJP आगे

हरियाणा निगम चुनाव नतीजे पांचों शहरों में BJP आगे

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

पांचों शहरों में बीजेपी आगेनगरनिगम चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. अभी तक पांचों नगर निगम के मेयर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कई रैलियों को संबोधित किया था. चुनाव के नतीजों को secharyana.gov.in पर देखा जा सकता है. 

पांच नगर निगमों में हिसार, रोहतक, करनाल, यमुनानगर और पानीपत शामिल हैं. जबकि जाखलमंडी और पूंडरी नगरपालिका के नतीजे भी घोषित किए जा रहे हैं.  ऐसा पहली बार है जब सीधे तौर पर नगर निगम के चुनाव कराए गए हैं.

हरियाणा के पांच नगर निगम और 2 नगरपालिकाओं के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. इन सभी जगह 16 दिसंबर को मतदान हुआ था.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com