पल्लेकेल, 14 अगस्त (वार्ता) विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सोमवार को 3-0 की क्लीन स्वीप के साथ विदेशी जमीन पर इतिहास रचते हुये यहां एक दिन पहले ही स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना लिया।
भारत ने 85 साल के इतिहास में केवल एक बार ही विदेशी मैदान पर सीरीज में तीन टेस्ट जीते हैं और अब विराट के नेतृत्व में एक बार फिर टीम इंडिया ने यहां श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में पारी और 171 रन से जीत अपने नाम कर इतिहास रच दिया।
भारत ने इससे पहले विराट के ही नेतृत्व में 22 साल के अंतराल पर पिछले श्रीलंका दौरे में तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी।
ऐतिहासिक जीत से टीम इंडिया ने मनाया स्वतंत्रता दिवस का जश्न
161
previous post