संयुक्त मोर्चा टीम। कोरोना काल में सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। जिसमें पीएम ने कहा कि छात्रों को परीक्षा देने को मजबूर नहीं कर सकते हैं। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने 23 मई को आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा और उनसे प्राप्त सुझावों पर विचार करने के बाद मंगलवार को सुबह 11 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर घोषणा करने वाले थे, लेकिन उनकी तबियत खराब होने की वजह से यह संभव नहीं हो पाया है। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में परीक्षाओं को लेकर चर्चा हुई। पीएम ने बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि इस वर्ष विद्यार्थियों की सेहत व सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा नहीं होगी। पीएम ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है।
सीबीएसई: 12वीं की परीक्षा रद्द
250