Home उत्तर प्रदेश राजभर की योगी मंत्रिमंडल से छुट्टी

राजभर की योगी मंत्रिमंडल से छुट्टी

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।लखनऊ 20 मई
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी गयी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुशंसा पर राज्यपाल रामनाईक ने सोमवार को श्री राजभर को मंत्री पद से मुक्त करने के लिये अपना अनुमोदन प्रदान कर दिया।
योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग जन विकास मंत्री रहे श्री राजभर ने लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अलग होकर चुनाव लड़ने का एलान किया था। इससे पहले भी श्री राजभर पिछड़े वर्ग के मुद्दों को लेकर योगी सरकार को घेरते रहे हैं। हालांकि चुनाव के बाद उनकी मंत्रिमंडल से विदाई के कयास लगाये जा रहे थे।
राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि श्री राजभर को तात्कालिक प्रभाव से प्रदेश मंत्रिमण्डल की सदस्यता से पदमुक्त कर दिया है। श्री नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्ताव पर श्री ओम प्रकाश राजभर को मंत्री पद से मुक्त करने के लिये अपना अनुमोदन प्रदान कर दिया है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com