राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
Why Katrina Kaif missing from Bharat Teaser भारत के टीजर में पूरी तरह सलमान खान ही छाए हैं. किसी और कलाकार की झलक नहीं दिखी है. यहां तक कि फिल्म में अहम रोल निभा रहीं कटरीना कैफ भी टीजर में मिसिंग हैं.
सलमान खान-कटरीना कैफ स्टारर भारत का टीजर रिलीज हो चुका है. अटकलें थीं कि टीजर को रिपब्लिक डे के दिन जारी किया जाएगा. लेकिन इसे एक दिन पहले ही रिलीज कर सलमान खान ने फैंस को सेलिब्रेशन का मौका दे दिया है. टीजर में पूरी तरह सलमान ही छाए हैं. किसी और कलाकार की झलक नहीं दिखी है. यहां तक कि भारत में अहम रोल निभा रहीं कटरीना कैफ भी टीजर में मिसिंग हैं. अब इसकी वजह सामने आ रही है.
कुछ रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ”कटरीना मूवी में महत्वपूर्ण रोल निभा रही हैं. फिल्म की रिलीज में अभी 6 महीने का समय है. इसे ईद के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है. इसलिए मेकर्स ने फैसला किया कि फिलहाल वे कटरीना के लुक और रोल को सीक्रेट रखेंगे. ये पूरी टीम का फैसला था कि टीजर में सिर्फ सलमान के कैरेक्टर को स्थापित किया जाएगा. कटरीना के लुक और करेक्टर से जुड़ी डिटेल का खुलासा ट्रेलर में होगा. जिसे फिल्म की रिलीज डेट के आसपास जारी किया जाएगा.”
एक दूसरे सूत्र का कहना है कि ”मूवी में कटरीना का देसी अंदाज देखने को मिलेगा. इसके लिए एक्ट्रेस ने डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ खास वर्कशॉप भी अटेंड की है. अगर टीजर में कटरीना को दिखाया जाता तो दर्शकों को स्टोरी का अंदाजा हो जाता. इसलिए उनके करेक्टर को टीजर से दूर रखा गया.” देखें टीजर..